ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनर फिरदौस को किया गिरफ्तार, 2 अन्य संदिग्ध से पूंछतांछ

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 08 अगस्त 2023: यूपी एटीएस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा के ट्रेनर फिरदौस को अरेस्ट कर लिया है। एटीएस ने फिरदौस को अहमद रजा की जानकारी पर गुरूवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

पीर पंजाल तंजीम से सम्बंधित आतंकी फिरदौस ने ही जम्मू-कश्मीर के जंगलों में अहमद रजा को आधुनिक हथियारों से प्रशिक्षण दिलाया था। यूपी एटीएस ने फिरदौस को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए शनिवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया। अदालत ने एटीएस की अर्जी पर फिरदौस को 14 दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी है।

आमना सामना कराएगी फिरदौस का अहमद रजा से

एटीएस की पूंछतांछ में फिरदौस ने बताया कि, उसे युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने के लिए मुहीम चलने के लिए कहा गया था। उसने बताया कि, वह इंटरनेट काल से पाक हैंडलर से बातचीत करता था। उसने पाकिस्तानी हैंडलर एहसान गाजी से इंटरनेट कॉलिंग के जरिये अनेकों बार बातचीत की है।

अहमद रजा एटीएस की रिमांड पर हैं। और उससे पूंछतांछ की जा रही है। अहमद रजा की रिमांड अवधि 17 अगस्त को शाम 6 बजे तक है। रविवार को एटीएस फिरदौस का अहमद रजा से आमना-सामना कराएगी। जिससे इनसे सम्बंधित आतंकियों जो यूपी और आसपास के क्षेत्रों में फैले हैं, को पकड़ा जा सके।

देवबंद एवं मुम्बई के अलावां सामने आये कई और सम्पर्क

एटीएस सूत्रों के अनुसा, फिरदौस एवं अहमद रजा के देवबंद, मुम्बई एवं अन्य राज्यों में युवाओं से संपर्क की बात सामने आयी है। अहमद रजा को गुरूवार को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी सम्बन्ध में एटीएस ने फिरदौस को भी गिरफ्तार किया है। फिरदौस के पास हथियारों की खेप पकिस्तान से आने वाली थी। ऐसा समझा जा रहा है कि, फिरदौस ने अहमद रजा के अतिरिक्त अन्य युवकों को भी हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिलाई थी।