दुर्घटना से बचाव के लिए रोडवेज बसों में लगेंगी स्लीपिंग डिवाइस, बज उठेगा एलार्म ड्राइवर के सोने पर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 15 सितम्बर 2023: रोड वेज में दुर्घटना से बचाने में मदद के लिए बस की स्टीयरिंग पर सेंसर युक्त एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाई जायेगी। जो ड्राइवर व् कंडेक्टर के सो जाने की स्थिति में तत्काल एलार्म बज उठेगा। पहले चरण में सेंसर युक्त डिवाइसों को 4 सौ बसों में लगाया जाएगा।

बस यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिवहन निगम बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाएगा। प्रबंध निदेशक मंजूर अली सर्वर ने डिवाइस लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। बसों में डिवाइस लगाने से बस चालक को बस चलाते समय नींद या झपकी आने पर अलार्म बजने लगेगा। लखनऊ से देहरादून एवं दिल्ली जाने वाली बसों में इसका परिक्षण किया गया है।

डिवाइस की टेस्टिंग 2 चरणों में की गयी है। जिसके सफल होने के पश्चात टेंडर के द्वारा डिवाइस लगाने के लिए कम्पनी को चयनित कर वर्क आर्डर जारी किया गया जाएगा। बसों में 3 माह के भीतर डिवाइस लगा दिया जाएगा।

वास्तव में , विगत 28 अगस्त को डेढ़ वर्ष के भीतर हुए बस दुर्घटना की रिपोर्ट जारी की गयी थी। जिसकी अनुसार बस हादसे के लिए सेंसर युक्त डिवाइस बसों में लगाकर दुर्घटना को कम करने की तरफ यह कार्य किया गया है। इतना ही नहीं बसों को कमोड कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा जाएगा।

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मंसूर अली सर्वर ने कहा है कि, मुख्यालय पर हाईटेक कमांड सेंटर बनाया जा रहा है। जहां से बसों में लगने वाले व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम (वीटीएस) की निगरानी की जायेगी। इसी कमांड सेंटर से बसों में लगने वाली सेंसर युक्त डिवाइसों पर भी नजर रखी जायेगी।

Leave a Comment