आलमबाग के गढ़ी कनौरा निवासी 20 वर्षीय युवती खासदा खातून ने अपने पति गुलाम मुस्तफा शेख पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करवाया है |
मार्च, 2019 को गढ़ी कनौरा , आलमबाग निवासी अख्तरी ने अपनी बेटी खासदा खातून का निकाह मुंबई निवासी गुलाम मुस्तफा शेख से किया | ससुराल जाने के कुछ दिन बाद सास और ननद उसकी बेटी को परेशान करने लगे। ससुराल वालो ने दहेज़ में एक गाड़ी, 50 हजार नकद और सोने की चैन की डिमांड करने लगे |
कुछ दिनों बाद खासदा खातून को पता चला कि उसके पति गुलाम ने किसी हिन्दू लड़की से दूसरा निकाह कर रखा है। पहली शादी से उसे दो बच्चे भी हैं। खासदा खातून ने जब इसका विरोध अपने पति से किया तो उसके पति ने खालसा खातून को लखनऊ भिजवा दिया |
इसके बाद मोबाइल पर बातचीत के दौरान पति ने तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया | प्रभारी निरीक्षक श्री अमरनाथ विश्वकर्मा ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है |