उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में कोविड के शून्य केस

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

 


रविवार
को स्वास्थ्य बुलेटिन में राज्य सरकार ने बताया की उत्तर प्रदेश का 45% से अधिक हिस्सा कोरोना वायरस के  संक्रमण से मुक्त हो गया है। यूपी के 34  जिले ऐसे है जहां पर कोविड के शून्य मामले है |

कोविड से मुक्त जिले हैं: बलिया, अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही,
बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संत कबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर और सोनभद्र।

नए कुल  21 मामलों दर्ज हुवे है इसी के साथ राज्य में कोविड रोगियों की कुल संख्या 17,09,547 तक पहुंच गया है। इनमें से 16,86,487 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़ कर 98.7% हो गया है। राज्य में कोविड से  अब तक कुल  22,883 मौतों हुई है।

अधिकारियों ने बताया की कोविड -19 पर नियंत्रण के लिए राज्य की आक्रामक ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति व् आंशिक कोरोना कर्फ्यू और त्वरित टीकाकरण अभियान है।

अभी यूपी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 177 है जो 41 जिलों में है। छह जिले: गौतम बुद्ध नगर, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, जालौन और रायबरेली का कुल सक्रिय मामलों में  42%  हिस्सेदारी है।