तेज बारिश के कारण पानी में ही फस गयी कैश वैन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

 

17 सितम्बर को लखनऊ  में तेज बारिश ने जो कहर मचाया यों सालो तक याद रखा जायेगा। बारिश के कारण लखनऊ का भयानक नजारा भुलाये नहीं भूल रहा है। लखनऊ में शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो जहां पानी नहीं भरा हो।

कैंट जा रही एक कैश वैन हैदर कैनाल के पास पानी में फस गयी थी। वहां कमर तक पानी लगा हुवा था, जिस से वैन  के इंजन में पानी जाने के कारण बंद हो गयी। चालक ने तुरंत मदद के लिए पुलिस को फ़ोन किया। पुलिस सूचना मिलते ही वहां पहुंच गयी। पुलिस ने वैन से कैश निकालकर सही सलामत बैंक तक पहुंचाया।

हेड कांस्टेबल श्री सहादत अली और श्री दीपक कुमार ने बताया की सेंट्रल बैंक की कैश वैन हजरत गंज शाखा से कैश लेकर कैंट जा रही थी। पुराना किला वाले इलाके में हैदर कैनाल के पास वैन बंद हो गयी। वैन में पानी घुस रहा जिस से उस में रखा नकदी भी भीग रहा था।

पुलिस का वैन चालक के लिए फरिश्ता के रूप में प्रकट हुवे। पुलिस से कैश, वैन चालक और वैन गनर को समय पर मदद पहुंचाई ये सब कबीले तारीफ है।