थाना गोमतीनगर पुलिस ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जी आवेदन पत्र तैयार कर लोगों से रुपये हड़पने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
श्री विजय कुमार द्रिवेदी निवासी कौशलपुरी कॉलोनी खरगापुर गोमती नगर एक्सटेशन ने पुलिस में तहरीर दी की उसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में प्लाट दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर के इस से सम्बंधित दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
श्रीनारायण मिश्रा और देवेंद्र सिंह को शंकर चौराहा थाना गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त लखनऊ विकास प्राधिकरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगो से 25-25 हजार रूपये लेते थे।
अभियुक्त श्रीनारायण मिश्रा पुत्र सुधाकर मिश्रा गोरखपुर और दूसरा अभियुक्त देवेंद्र सिंह पुत्र स्व0 गोकुल सिंह उन्नाव का रहनेवाला है।