देर रात फैजाबाद रोड पर भोजन लेने जा रहे पिता और पुत्र को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस से इन दोनों की मौके पर ही मुत्रु हो गयी। ये घटना चिनहट में आदर्श ढाबा के सामने हुई।
ये टक्कर इतना तेज था की पिता और पुत्र को सम्भले का मौका नहीं मिला और ऑन स्पॉट दोनों की मौत हो गयी। किस वाहन ने इनको टक्कर मारी ये अभी तक पता नहीं लग पाया है।