उत्तर प्रदेश के राजकीय, निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के बीएड कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग 17 सितंबर से शुरू करने का प्रस्तावित हुवा है| इस बार काउंसिलिंग को चार चरणों में पूरा किया जाएग | काउंसिलिंग को ऑनलाइन सम्पन किया जाएग |
लखनऊ विश्वविद्यालय ने शनिवार को इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. श्री अमिता बाजपेई ने बताया कि पहले चरण की काउंसिलिंग 17 से 28 सितंबर तक पूरी की जाएगी जब की दूसरे चरण में 25 सितंबर से 04 अक्तूबर तक और तीसरे चरण में 30 सितंबर से 08 अक्तूबर और चौथे चरण की काउंसिलिंग 05 से 13 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी होगी।
जबकि पूल काउंसिलिंग 22 अक्तूबर से प्रस्तावित है। काउंसिलिंग कार्यक्रम को लखनऊ विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।