यूपी सरकार ने 470 भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाप चार्जशीट दाखिल की

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुवे  470 भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश अवस्थी ने अवगत कराया की सतर्कता प्रतिष्ठान के कामकाज को और ज्यादा कुशल बनाने के लिए लखनऊ, मेरठ, बरेली, आगरा, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और कानपुर में 10 सेक्टर खोले गए हैं।

कोर्ट अब तक 207 मामलों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विगत चार वर्षों में सतर्कता प्रतिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े 142 मामलों में विभागीय कार्रवाई भी की गई है, जबकि 202 मामलों में अभियोजन की मंजूरी और 10 मामलों में मामूली सजा और सात अन्य में वसूली की गई है।

विजिलेंस  के अनुसार राज्य सरकार ने पिछले चार साल में 1,156 जांच के आदेश दिए हैं।  इनमें से 267 की  गहन जांच, 497 खुली, 168 गोपनीय और 169 खुफिया जानकारी जुटाने और जालसाजी के मामले थे।  जिसमें से 55 में  कार्यवाही की गई।