राजधानी लखनऊ में डेंगू से संबंधित पैथोलॉजी टेस्ट के रेट तय

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने जिले के सभी प्रमुख लैबों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक कर  डेंगू व इससे जुडे अन्य पैथॉलाजी जांचों के अधिकतम मूल्य को तय किया। कोई भी लैब इस निर्धारित रेट से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकता है। अगर कोई निर्धारित रेट से ज्यादा किसी मरीज से वसूल करता है तो बंधित लैब व हॉस्पिटल के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।

डीएम ने बताया कि महामारी के समय जनता में किसी भी प्रकार का भय न फैलने दिया जाए। सभी लैब अपने यहां आने वाले रोगियों के साथ पूरा सहयोग प्रदान करें। मरीज से किसी भी प्रकार की अधिक राशि वसूल नही की जाए। जनता में पैनिक फैलने की दशा में सम्बंधित लैब की जिम्मेदारी  होगी। लैबों में डिजिटल व अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित कराया जाए ताकि लोगो में ज्यादा से ज्यादा डेंगू के प्रति जागरूकता हो।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि केयर इंडिया के सहयोग से 24 कोविड टीकाकरण वैनों को रवाना किया जाएगा। इस बैठक में सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, जिला सर्विलांस अधिकारी सहित सभी लैबों के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे।

जांच की दर इस प्रकार है

  • एनएस1 एलिजा लैब में 1200 रुपये और घर पर जांच के लिये 1400 रुपये।
  • एनएस1 कार्ड टेस्ट1000 रुपये।
  • आइजीएम एलिजा लैब में 750 रुपये और रोगी के घर पर 800 रुपये।
  • आइजीए एलिजा लैब में 750 रुपये जबकि घर पर 800 रुपये।
  • आइजीएम कार्ड टेस्ट 600 रुपये।
  • प्लेटलेट काउंट लैब में 250 रुपये तो रोगी के घर पर 350 रुपये।
  • एक यूनिट प्लेटलेट आरडीपी टेस्ट 400 रुपये।