ताजा जानकारी के अनुसार लखनऊ में 10 नए डेंगू के मरीज मिले है । नये 10 रोगियों में 6 रोगियों का इलाज सिविल अस्पताल में तो शेष बाकी 4 रोगियों का इलाज राजधानी के लोक बंधु अस्पताल में चल रहा है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब लखनऊ में डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर कुल 113 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े दावे के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं धराशाई नजर आ रही हैं।
डेंगू के खतरनाक होते रूप को देखकर लोगों में दहशत व्याप्त है। अगर प्रशासन ने समय पर ध्यान नहीं दिया तो डेंगू का विकराल रूप देखने को मिल सकता है |
डेंगू के साथ में स्क्रब टाइफस भी तेज़ी से फ़ैल रहा है यहां स्क्रब टाइफस के दो रोगी मिलने की खबर सामने आयी है| जिनमें से एक रोगी का इलाज राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) जबकि दूसरे रोगी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है| दोनों ही मरीजों के सैंपल जांच के लिए KGMU में भेजे गए हैं।
इन दो रोगियों में एक रोगी राजधानी के आलमबाग तो दूसरा रायबरेली का रहने वाला है।