कैंपल रोड सआदतगंज से किसी व्यक्ति ने फ़ोन कर पुलिस को सूचना दी की दो बच्चे लावारिश घूम रहे है | तत्काल पीआरवी 0479 ने पहुंच कर पाया की सुचना सही है वहां दो बच्चे लावारिश मिले जिनकी उम्र लगभग 2-3 साल थी |
बच्चे अपने माता पिता के बारे में नहीं बता पा रहे थे पीआरवी स्टाफ ने आसपास लोगों से पता करते हुवे सोना भट्टी ठाकुर गंज पहुंचे वहां पता चला की ये बच्चे अब्दुल हमीद के घर के है |
अब्दुल हमीद ने बताय की एक उसका नाती और दूसरा उसका पोता है | काफी देर से घर ले लोग बच्चो खोज रहे थे|
बच्चो के मिलने पर परिवारजन काफी खुश थे|