शनिवार शाम 8.20 पर सहादत गंज थाना क्षेत्र के कैंपवेल रोड स्थित बाजपेई मिष्ठान भंडार के पास अनु अनवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक अनु अनवर को गर्दन में सटा के गोली मारी गई है।
हिस्ट्रीशीटर तंबाकू मंडी चौपटिया का रहने वाला है और सहादतगंज थाने से हिस्ट्रीशीटर है | अनु अनवर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था | आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अनवर को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया गया |
पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर का कई दिनों से जमीनी विवाद भी चल रहा था। आरोपी रेकी कर रहे थे। इसके बाद मौका देख कर शानिवार को हमला कर के हत्या कर दी गयी |
एडीसीपी वेस्ट श्री चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि अनु अनवर 8 बजे के आस पास बाजपई मिष्ठान के पास पहुंचा था। मोके से तीन लोग को हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। किस वजह से हत्या की गयी।