हेलो राइड कंपनी के दो एजेंटों को एसटीएफ़ ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ एसटीएफ की टीम ने निवेशकों के अरबों रुपये ठग चुकी टैक्सी बाइक कम्पनी हेलो राइड के दो एजेंटों को
आज गिरफ्तार किया गया है। एक का नाम रामजनक मौर्या निवासी ग्राम नगर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़। वर्तमान पता ए 1001 एडब्लूएचओ सेक्टर 06 वृन्दावन योजना लखनऊ है इस पर 24 हज़ार रुपये का इनाम था | दूसरे एजेंट का नाम देवेश कुमार यादव उर्फ बाहुबली, भगवंत नगर जनपद उन्नाव। वर्तमान पता प्लाट 85.86 विकास बिहार ग्रीन सिटी छोटा भरवारा लखनऊ है इस पर 15 हज़ार का इनाम घोषित था |

यह कम्पनी बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर ग्राहकों से 61,000 रुपये जमा करने के बदले प्रति माह 9582 रुपये 12 माह तक  कुल 114984 रूपये देने का प्रलोभन देकर रूपये जमा कराती थी। कम्पनी में रूपये जमा करने के लिए सात टीमें बनायी गयी थी। इन टीमों में लगभग 1500 लोग काम करते थे। इन सातों टीमों के प्रेसिडेंट अपनी टीमों के माध्यम से रूपया जमा करते थे जिसका उनको लगभग 15 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।

ठगी करने के लिए बनाते रहे एक के बाद एक कम्पनी | पूछताछ में देवेश यादव ने बताया कि 2018 में Enfinity World Infra Venture Pvt. Ltd रियल स्टेट कम्पनी में सस्ते प्लाट देने के नाम पर किस्त के रूप में लोगों से रुपया जमा कराना शुरू कर दिया। इस कम्पनी के डायरेक्टर अभय कुशवाहा, नीलम वर्मा, आजम सिद्दीकी व शकील अहमद खान थे।

अभय कुशवाहा ने 2018 में ही Hello Ride Ltd कम्पनी बनायी जिसमे निखिल कुशवाहा, अभय कुशवाहा, नीलम वर्मा, आजम सिद्दीकी डायरेक्टर थे। इसका आफिस साइबर हाइट्स विभूतिखण्ड मे आठवे तल पर था।

देवेश अब अपनी रियल स्टेट कम्पनी इलाइट विवान प्रा0 लि0 बनाकर लोगों से सस्ते प्लाट दिलाने का लालच देकर रूपये जमा करा रहा था। रामजनक मौर्या वह बादशाहो ग्रुप को लीड करता था। उसकी टीम ने भी इन कम्पनियों में लगभग 18 करोड रूपये जमा कराये थे, जिसका 1.6 करोड़ रुपये कमीशन मिला था। लेकिन अभय कुशवाहा मार्च 2019 में इन कम्पनियां को बंद करके फरार हो गया। इसके बाद इन कम्पनियों पर सैकड़ों मुकदमें दर्ज हो गये तो इससे जुड़े लोग भी फरार हो गए।

बाद में रामजनक ने फिश फार्चुन नाम की कम्पनी बनाकर उसमें मत्स पालन के नाम पर लोगों से 5.5 लाख प्रति तालाब जमा कराने लगा। करीब 100 तालाबों के नाम पर पैसे जमा करवाकर सैकड़ों  मासूम किसानों को ठग लिया।