रामपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सांस फूलने की शिकायत के बाद 19 जुलाई को उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था |
इस से पहले 1 मई को कोरोनावायर की जाँच में पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी और उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 90 हो गया था। अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर के वापस सीतापुर जेल भेजा गया है|
मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया की अब आजम खान की तबियत ठीक हैं। पिछले सप्ताह ही आजम खान को स्पुतनिक की पहली खुराक का टीका लगाया गया था।
आजम और उनके बेटे पर 2017 में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पेपर दाखिल करने के दौरान फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का आरोप लगाया गया है|