केजीएमयू: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी में 3 टेस्ला एमआरआई मशीन से किया जायेगा मरीजों का उपचार।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 4 जनवरी 2023: किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के शताब्दी फेस वन हॉस्पिटल में मरीजों को शीघ्र ही 3 टेस्ला एमआरआई मशीन के जरिये परीक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। वास्तव में हॉस्पिटल के निचले तल पर इसकी तैयारियां हो रही हैं। 3 टेस्ला एमआरआई मशीन से परीक्षण शुरू करने वाला केजीएमयू उत्तर प्रदेश का पहला  चिकित्सा विश्वविधालय बन जाएगा, जहां पर यह सुविधा मरीजों को प्राप्त होगी। हालाँकि आने वाले 3 माह के भीतर यह सुविधा मरीजों को प्राप्त होने लग जाएगी।

किंग जॉर्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि, 3 टेस्ला एमआरआई मशीन के द्वारा छोटे से छोटे सॉफ्ट इश्यूज सरलता से पता किये जा सकते हैं। यह एक फंक्शनल एमआरआई मशीन होती है। इसकी तैयारियां काफी तेज की जा रही है। अगले 3 माह के भीतर इस मशीन से परीक्षण प्रारंभ कर दिया जायेगा। इसके द्वारा ब्रेन टयूमर एवं ब्रेन स्ट्रोक के अतिरिक्त बहुत सॉफ्ट इश्यूज को सरलता से पकड़ा जा सकेगा। यह एक काफी  उपयोगी मशीन है, जो उत्तर प्रदेश के पहले मेडिकल युनिवर्सिटी केजीएमयू के शताब्दी  हॉस्पिटल में स्थापित की जा रही है। आपको बता दें कि, केजीएमयू लखनऊ का सबसे बड़ा मेडिकल युनिवर्सिटी समझा जाता है, जहां पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों से मरीजों को परीक्षण उपचार हेतु रेफर किया जाता है। सरकार की ओर से मशीन खरीदने हेतु 15 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है।

कुलपति ने कहा कि, इस मशीन के द्वारा उन मरीजों का परीक्षण मुफ्त किया जायेगा, जो आयुष्मान भारत के  अतिरिक्त किसी सरकारी योजना के अंतर्गत आते हैं। शेष जो इन योजनाओं के अंतर्गत नहीं आते हैं, उनके लिए कुछ न कुछ फीस देय होगा। फीस बहुत कम होगी, जिससे मरीजों को इसकी सुविधा प्राप्त हो सके और उन्हें फीस का पेमेंट करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का मुकाबला न करना पड़े।