लखनऊ 5 जनवरी 2023: मुर्गी पालन करने वाली कंपनी के नाम पर जालसाजों ने आफिस खोला और फ्रेंचाइजी देने हेतु 4 लाख ठग लिए। इस सम्बन्ध में बहराइच के सुदीप जैसवाल ने बिजनौर थाने में मंगलवार को मुकदमा लिखवाया है।
बहराइच के महोलीपुरा के रहने वाले सुदीप जैसवाल के अनुसार, नया व्यापार प्रारंभ करना चाहते थे। इंटरनेट पर फार्मर च्वॉइस के संबंध में जानकारी मिली। 5 दिसंबर को अजनबी कॉल आई। कॉलर ने कहा कि, फार्मर च्वॉइस कंपनी का सदस्य है। सुदीप को कंपनी के बिजनौर स्थित आफिस में मिलने को कहा गया।
9 दिसंबर को लखनऊ पहुंचे एवं जोनल मैनेजर कलवापल्ली उमाशंकर रेड्डी से भेंट की। सौदा तय होने के पश्चात सुदीप ने बताए खाते में 4 लाख रुपये जमा कर दिए। उमाशंकर ने कहा कि, कंपनी के अफसर बहराइच जाकर भूमि पूजन करेंगे। सुदीप के अनुसार, 20 दिसंबर को अंतिम बार वार्ता हुई थी।
27 दिसंबर को वह बिजनौर स्थित फार्मर च्वॉइस के आफिस गये, वहां जानकारी मिली कि कई दिन पूर्व ही उमाशंकर आफिस बंद करके चला गया है। पीड़ित ने एसीपी कृष्णानगर से भेंट कर शिकायत की थी।