LDA Action: अंसल बंधक भूमि पर अपार्टमेंट का कराने लगा निर्माण, एपीआई सील, नक्शा भी नहीं कराया पास।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 6 जनवरी 2023: अंसल एपीआई सुशांत गोल्फ सिटी में एलडीए के पास बंधक भूमि पर अनधिकृत तरीके से अपार्टमेंट का निर्माण करवा रहा था। इसकी जानकारी न हो, इस वजह से नक्शा भी पास नहीं कराया। प्राधिकरण ने बुधवार को उस निर्माण को सील करके देखरेख हेतु पुलिस के सुपुर्द कर दिया। 

एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के अनुसार, अंसल एपीआई के निदेशक अरुण मिश्रा और वन प्लेस ग्रुप की  तरफ से सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर बी स्थित प्लाट नंबर सीबीडी-2 पर करीब 68,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में अपार्टमेंट बनवाया जा रहा था। बिल्डर ने समस्त प्लाट पर टिन शेड से चहारदीवारी बनाकर सामान्य फ्लैट एवं  आफिस बनवा दिया। एवं गेट नंबर-2 के समक्ष एक ब्लॉक का बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल की स्लैब  हेतु शटरिंग का काम कराते हुए अतिरिक्त भाग में बेसमेंट के कॉलम हेतु सरिया बांधने और कुछ भाग में मिट्टी की खुदाई का काम कराया है। परीक्षण के समय बिल्डर ने निर्माण हेतु कोई स्वीकृत किया गया नक्शा  उपलब्ध नहीं करा पाया। परिक्षण में यह भी प्रकाश में आया कि जिस भूमि पर अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है वह प्राधिकरण में बंधक है। 

एलडीए ने गोसाईंगंज व सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के अतिरिक्त 3 अवैध निर्माणों को सील  कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने कहा कि,आशीष अवस्थी व अन्य सुल्तानपुर रोड पर पहाड़नगर टिकरिया के निकट कैलाशा सोसाइटी के पड़ोस में करीब 5 बीघा जमीन पर भिन्न-भिन्न प्लाट  बनवाते हुए गेट,कच्ची सड़क व नींव भराई इत्यादि का कार्य करा रहे थे। संतोष कुमार व अन्य माढ़रमऊ में फुलवारी रोड पर करीब 2000 वर्गफीट के प्लाट के निचले तल पर निर्माण, सुशील लोधी ने नीलमथा डिप्टीगंज हरिहरपुर में करीब 3500 वर्गफीट के प्लाट पर दुकानें, देवेश मिश्रा व अन्य माढ़रमऊ में फुलवारी रोड पर कैलाशा एंक्लेव के पड़ोस में करीब 1000 वर्गफीट के प्लाट पर निचले तल का निर्माण कर लिया था।