Lucknow Samachar 15 मार्च 2023: मंगलवार शाम वकील व व्यापारी नेता में भूतनाथ मार्केट में झगड़ा हो गया।। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। वकील का आरोप है कि, व्यापारी नेता ने उनके चैंबर में घुसकर महिलाकर्मी से बदसलूकी की जबकि व्यापारी नेता के अनुसार वकील ने मित्रों के साथ उन पर हमला किया।
देर शाम को सोशल मिडिया पर व्यापारी नेता की पिटाई की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गयी। अनेक व्यापारी संगठनों के सदस्य इसकी जानकारी पर बाजार में आये। व्यापारियों ने धमकी दी है कि, 24 घंटे में कार्रवाई न हुई तो बृहस्पतिवार को बाजार बंद कर प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दी है ।
भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण के संबंध में व्यापारियों ने नगर निगम व अन्य विभागों से शिकायत की थी। जांच के लिए मंगलवार को विभागीय टीम पहुंची थी। वकील व व्यापारी नेता के बीच टीम की जांच के पश्चात झगड़ा हो गया था। वकील की ओर से चैंबर पर काम करने वाली महिला के अनुसार, अतुल मिश्र के यहाँ उसके भाई सुनील कुमार मुंशी का काम करते थे। उनकी मृत्यु के पश्चात वह चैंबर में साफ-सफाई व देखरेख का काम करने लगी।
पीड़िता के अनुसार मंगलवार शाम को कमल अग्रवाल, अजय सक्सेना, राजेश सक्सेना व अन्य साथियों के साथ आए एवं चैंबर के संबंध में छानबीन करने लगे। इस दौरान अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए अभद्रता की।
दूसरी तरफ भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि, सम्बंधित विभाग के अफसर दोपहर में बाजार की समस्याओं को जानने हेतु आये थे। उनको अतिक्रमण की सूचना देने के पश्चात वह अपनी दुकान के लिए शाम चार बजे के लगभग जा रहे थे। तभी स्वयं को बार काउंसिल का पूर्व अध्यक्ष बताते हुए अतुल मिश्रा ने उनके साथ मारपीट प्रारंभ कर दी।अतुल के साथ उपस्थित जयराज जैन ने जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्रता की।
बृहस्पतिवार को भूतनाथ मार्केट बंद कर किया जायेगा प्रदर्शन
पूरी मार्केट के दुकानदारों में भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल की पिटाई से आक्रोश व्याप्त है। सभी को साथ आने हेतु कमल अग्रवाल ने कहा है। लखनऊ भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने भी इसका समर्थन किया।
इसके पश्चात उ.प्र. आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मो. अफजल, ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी ने व्यापारियों के साथ मिलकर मीटिंग की सभी ने एकसाथ मिलकर कहा कि, व्यापारी पर दर्ज मुकदमा वापस हो एवं पिटाई करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की जाए। 24 घंटे में अधिवक्ता का लाइसेंस कैंसिल हो। यदि ऐसा नहीं हुआ तो बृहस्पतिवार को भूतनाथ मार्केट बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा।
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी के अनुसार, भूतनाथ मार्केट के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जाँच की जा रही है। जाँच में जो भी बातें सामने आएँगी, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़े
अवैध निर्माण कराने में एलडीए के 59 इंजीनियर एवं अधिकारी दोषी, प्राधिकरण ने इन अभियंताओं, अधिकारियों को ठहराया अवैध निर्माण हेतु जिम्मेदार
2 thoughts on “भूतनाथ मार्केट में वकील व व्यापारी नेता में हुआ झगड़ा, व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को बाजार बंद करने की दी धमकी”
Comments are closed.