लखनऊ 10 जनवरी 2023: नौकरी ढूंड रहे अभ्यर्थियों के लिए 16 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अलीगंज स्थित आईटीआई कैम्पस में वृहद रोजगार महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें 100 से ज्यादा विख्यात कंपनियों के प्रतिनिधि 10 हजार से ज्यादा रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेने आयेंगे।
एक ही छत के नीचे काफी संख्या में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस रोजगार महोत्सव का उद्घाटन व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। उनके साथ प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, मिशन निदेशक आंद्रा वामसी, विशेष सचिव व डायरेक्टर प्रशिक्षण व सेवायोजन हरिकेश चौरसिया भी उपस्थित रहेंगे।
प्रशिक्षण काउंसलिंग व प्लेसमेंट अफसर एमए खान ने कहा कि,100 विख्यात कंपनियों के प्रतिनिधि इस रोजगार महोत्सव में उपस्थित होंगे। इनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर की याजुकी, जेसीबी, सुजुकी मोटर्स समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचेगे। इसके साथ लैंडवे इनोवेशन, सीएमएस इंफो सिस्टम, सर्विगो टेक्नोलॉजी, हिंदुस्तान यूनिलीवर इत्यादि कंपनियां उपस्थित होंगी। इनके साथ प्लास्टिक माउलडिंग इंडस्ट्री, कंस्ट्रक्शन व कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियां भी पहुंचेंगी। आईटीआई फिटर, टर्नर, ट्रेडर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक इत्यादि पदों पर इंटरव्यू होगा।
प्रशिक्षण काउंसलिंग व प्लेसमेंट अफसर एमए खान ने कहा कि, महिला अभ्यर्थियों हेतु अलग से हेल्पडेस्क उपस्थित होगी। यदि किसी भी अभ्यर्थी को रोजगार महोत्सव के बारे में कोई सूचना चाहिए तो वह इस बारे में 0522- 7118462 या 8840249536 पर संपर्क कर सकते हैं रोजगार महोत्सव में हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।