Lucknow Samachar 26 मार्च 2023: मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर लखनऊ से कानपुर के बीच चलाने से दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिली है। शीघ्र ही इसी के आधार पर प्रतापगढ़, बाराबंकी, सुल्तानपुर, रायबरेली रूट पर मेमू ट्रेनों को उत्तर रेलवे प्रशासन स्पेशल बनाकर संचालित करेगा।
इसके संबंध में तैयारियां एवं योजना प्रारंभ कर दी गयी हैं। इससे 30 हजार से ज्यादा यात्रियों को राहत मिलेगी। जब रेलवे ने कोविड की दूसरी लहर के पश्चात ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया। जबकि धीरे-धीरे मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर चलाने लगे।
मेमो ट्रेन न चलाये जाने के कारण दैनिक यात्रियों को काफी असुविधा होने लगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की निरंतर मांग पर लखनऊ से कानपुर के बीच मेमू ट्रेन को अनारक्षित स्पेशल बनाकर गत 13 मार्च को पटरी चलाया जाने लगा।
उत्तर रेलवे डीआरएम एसके सपरा के अनुसार, कानपुर के पश्चात अब अन्य रूटों के दैनिक यात्रियों की यात्रा सरल करने पर विचार हो रहा है। जिस पर कार्य किया जा रहा है।
दैनिक यात्री संगठन अध्यक्ष एसएस उप्पल के अनुसार, लखनऊ से कानपुर के समान ही सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, प्रतापगढ़ रूट पर भी मेमू को अनारक्षित स्पेशल बनाकर संचालित करने की मांग की गई थी। जिस पर रेलवे अफसरों ने विचार करना प्रारंभ कर दिया है।
रायबरेली एम्स की नर्सिंग अधिकारी तृप्ति भारती ने कहा कि, अपडाउन करना पड़ता है। बस के टिकट महंगे हैं। मेमू के चलने से राहत मिलेगी एवं बजट में भी सुधार होगा।
दूसरी तरफ लखनऊ की एक प्राईवेट कंपनी में काम करने वाले अलख श्रीवास्तव के अनुसार, सुलतानपुर से आने-जाने हेतु बस का उपयोग करते हैं। उसके महंगे किराए से बजट का संतुलन ख़राब हो रहा है।
ट्रेन एवं बस के किराये में अंतर
लखनऊ से | ट्रेन | बस | |
बाराबंकी | 30 | 55 | |
रायबरेली | 30 | 92 | |
सुल्तानपुर | 30 | 172 | |
प्रतापगढ़ | 35 | 191 |
1 thought on “कानपूर मेमू ट्रेन के आधार पर अन्य 4 रूटों पर भी स्पेशल मेमू ट्रेन संचालित करेगा उत्तर रेलवे प्रशासन, 30 हजार से अधिक यात्रियों को मिलेगी राहत”
Comments are closed.