भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर कौशलपुरी खरगापुर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के आयोजन में खरगापुर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भंडारे में छोला-चावल और बूँदी का प्रसाद बाटा गया।
भंडारा करीब 12 बजे शुरू हो गया और शाम को 4 बजे तक चलता रहा। इस आयोजन में राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला। समय-समय पर जय श्रीराम के नारो से आसमान गूजतां रहा। प्रसाद में बाटें जाने वाले छोलें-चावल का स्वाद लाज़बाब था। भंडारा में करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया।
भंडारे का आयोजन कौशलपुरी पुलिस चौकी के पास त्रिदेव काम्प्लेक्स और शिवम् काम्प्लेक्स के दुकानदारों एवम उनके सहयोगी मित्रों ने किया था। भंडारे की तैयारियां पिछले एक हफ्ते पहले शुरू कर दी गयी थी। भंडारे वाले दिन दिनांक 22 जनवरी को तड़के 4 बजे से प्रसाद बनना शुरू हो गया था। ठीक 12 बजे पूजा के करने के बाद प्रसाद बटना शुरू हो गया।
भंडारे के आयोजकों में शामिल विशाल शर्मा, प्रदीप सिंह, राजेश पाल, दिलीप कश्यप, विपुल यादव, शिव नंदन, सरवन कुमार, शैलेंदर, बेनी प्रसाद, हिमांशु ने बताया की आगे से प्रत्येक 22 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन करते रहेगें। आयोजको ने भंडारे को सफल बनाने में शामिल सभी लोगो का दिल से धन्यवाद दिया।