Lucknow Samachar 14 मार्च 2023: ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई, इससे टकराने के पश्चात पीछे से आ रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ घर में घुस गयी।
दुर्घटना में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि बस चालक व परिचालक सहित 6 लोग घायल हो गए। इनमे 3 की स्थिति नाजुक है। यात्रियों को पुलिस ने लोगों की सहायता से बस से निकालकर हास्पिटल पहुंचाया।
सोमवार को 36 यात्रियों को लेकर राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस देवरिया से जयपुर जा रही थी। अनौरा कलां गांव के निकट इसके आगे चल रही ईंटों से ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली रात लगभग 9:35 बजे एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस को नियंत्रित करने का ड्राइवर ने प्रयास किया परन्तु विफल रहा। इससे डिवाइडर को तोड़ते हुए बस सड़क की दूसरी ओर स्थित घर में जाकर घुस गई। दुर्घटना देखकर खलबली मच गयी ।
बस में सवार समस्त लोगों को जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला। बस में मौजूद 6 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 की स्थिति गंभीर है।
दुर्घटना में बाराबंकी के रहने वाले ट्रेक्टर ड्राइवर मुसीद (30) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। उसके साथ ट्रैक्टर पर उपस्थित मनोज के सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण वह बेहोश हो गया। समस्त घायलों को लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं।
आधे घंटे तक बस में फंसे रहे अनेक लोग
सूत्रों के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले प्रभु बस चला रहे थे। उनके भाई पवन कंडक्टर के रूप में साथ में थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि, बस ड्राइवर व कंडक्टर सहित अनेक लोग आधे घंटे तक बस में फंसे रहे। पुलिसकर्मियों ने बहुत कोशिशों के पश्चात दरवाजा काटकर इन्हें निकाला।
राजाराम के घर में घुसी बस
दुर्घटना रात 9.35 बजे हुई। गनीमत रही कि वहां पर कोई उपस्थित नहीं था। बस राजाराम नाम के शख्स के घर में घुसी। यात्रियों को उनकी मंजिल तक बस मालिक ने दूसरी बस से भेजवाया। दुर्घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई।
ये भी पढ़े
H3N2 Influenza: H3N2 वायरस के केस में चिकित्सकों की सलाह से ही लें दवा, भीड़-भाड़ वाले स्थान से बचें।
2 thoughts on “अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली, पीछे से आ रही बस टकराने के पश्चात घर में घुसी, 1 की मृत्यु 6 घायल”
Comments are closed.