एलडीए देवपुर पारा में घटिया मकान बनाने के ऐवज में अभियंताओं और ठेकेदारों से 3.79 करोड़ रिकवरी करेगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 12 जनवरी 2023: देवपुर पारा में गरीबों के घटिया मकान बनाने वाले रिटायर 7 अभियंताओं, एक कार्यरत अभियंता व 4 ठेकेदारों से 3.79 करोड़ की रिकवरी हेतु एलडीए सिविल कोर्ट में केस दाखिल करेगा। बुधवार को शासन स्तर पर एलडीए अधिकारीयों को इसके निर्देश दिए गए।

प्रमुख सचिव (आवास) नितिन रमेश गोकर्ण की अध्यक्षता में की गयी मीटिंग में एलडीए की तरफ से प्रकरण में  हुई हानि की रिकवरी हेतु भेजी गई जांच रिपोर्ट पर वार्ता की गयी। इसमें एलडीए अधिकारीयों को अभियंताओं और 4 ठेकेदारों से एकमुश्त वसूली करने हेतु सिविल कोर्ट में केस दाखिल करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। शासन रिटायर अभियंताओं की पेंशन से रिकवरी हेतु तैयार नहीं हैं। प्रकरण की उच्च न्यायालय में 16 जनवरी को सुनवाई भी होगी।

जानकीपुरम घपले की नहीं हो सकी रिकवरी

एलडीए साल 1993-94 में किये गये जानकीपुरम प्लाट घपले के 28 से ज्यादा अफसरों, कर्मचारियों द्वारा किये गये हानि की अब तक रिकवरी नहीं कर सका है। प्राधिकरण ने छानबीन कराने के पश्चात एक-एक अफसर व कर्मचारी पर हानि की रिकवरी की जिम्मेदारी निर्धारित की थी। प्रकरण की सीबीआई तक छानबीन कर चुकी है।  अभिलेखों में जालसाजी करके एलडीए के प्लाटों को बेच दिया गया था, जिसमें 2 पीसीएस अधिकारी तक फंसे थे। एलडीए के अफसर ने कहा कि, प्रकरण में 14 कर्मचारी एवं 16 अफसर फंसे थे, परन्तु  पूरन नागर से 3.27 लाख और रिटायर लिपिक जेपी शुक्ला से 38,697 रुपये की ही रिकवरी हो सकी है।

किस पूर्व अभियंता से कितने की होगी रिकवरी

  • फुल्लन राय सहायक अभियंता 33,16,250
  • एसएस वर्मा सहायक अभियंता 33,16,250
  • वीरेंद्र कुमार पांडेय अवर अभियंता 33,58,333
  • देवेंद्र गोस्वामी अवर अभियंता 33,58,333
  • एके गुप्ता अधिशासी अभियंता 9,47,500
  • एमएस गुरुदत्ता अधिशासी अभियंता 9,47,500
  • आरएल सरोज अधिशासी अभियंता 9,47,500

कार्यरत सहायक अभियंता वीके रात पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी

इन  ठेकेदारों से होगी रिकवरी

  • मेसर्स एके त्रिपाठी 48,52,887
  • एके बाजपेयी 51,64,172
  • वीरू कंस्ट्रक्शन 43,39,500
  • ज्ञान प्रकाश तिवारी 45,93,440