लखनऊ 19 दिसम्बर 2022: सुविधा शुल्क के मामले में संलिप्त छत्रपति शाहूजी महाराज विवि, कानपुर के कुलपति प्रो. विनय पाठक को एसटीएफ ने एक बार पुनः नोटिस थमा 20 दिसंबर को जाँच- पड़ताल हेतु बुलाया है। इससे पूर्व भी एसटीएफ प्रो. पाठक को 3 बार नोटिस थमा चुकी है ,परन्तु वो उपस्थित नहीं हुए हैं।
प्रो. विनय के सहायक संतोष सिंह को सीतापुर से हिरासत में लिए जाने के पश्चात एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण सबूत प्राप्त हुए है। जिसके पश्चात पाठक को एक और नोटिस थमाया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रो.विनय के सुविधा शुल्क वसूलने के धंधे में संतोष का विशेष योगदान है। प्रो. विनय के सम्बन्ध में कुछ ठोस सुराग हासिल करने के पश्चात शीघ्र ही आवश्यक कदम उठा सकती है।
शीघ्र लिया जायेगा कई अन्य लोगों को हिरासत में
प्रो. विनय के सुविधा शुल्क मामले में सहायक संतोष सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ शीघ्र ही कई अन्य लोगों को हिरासत में ले सकती है। एसटीएफ से संबंधित अधिकारीयों के अनुसार, पूर्व में हिरासत में लिए गये प्रो.विनय के सहयोगी अजय मिश्रा के अतिरिक्त संतोष सुविधा शुल्क के धंधे में संलिप्त था।
करोड़ों रुपये की जालसाजी
यह भी मालूम हुआ है कि ,संतोष एवं अजय प्रो.पाठक से जुड़े विश्वविधालयों एवं उनके कॉलेजों में अनावश्यक कार्य कराने हेतु सरकारी धन के करोड़ों रुपये की जालसाजी में संलिप्त रहा है। आरोपी संतोष से प्राप्त सबूत के अनुसार, एसटीएफ कई अन्य व्यक्तियों पर निगाह रखे हुए है। इसी के अनुसार प्रो. पाठक के विरुद्ध कार्यवाही करने कि योजना बनायीं जा रही है।जाँच-पड़ताल में संतोष ने कानपुर विवि के अतिरिक्त एकेटीयू एवं आगरा के डॉ. भीम राव आंबेडकर विवि में प्रो.पाठक कि नियुक्ति के दौरान हुए निर्माण कार्यों में घपले सहित अनेक अवैध कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी दी है। इसी सम्बन्ध में सबूत एकत्र कर के एसटीएफ कार्यवाही करेगी।