लखनऊ 12 जनवरी 2023: अमीनाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाख रुपये दिलाने का भरोसा देकर जालसाज ने महिला के आभूषण उतरवाए। इसके पश्चात आभूषण सुरक्षित रखकर आने की बात बताकर भाग गया। पीड़िता ने मुकदमा लिखवाया है।
इंस्पेक्टर अमीनाबाद कृष्णवीर सिंह के अनुसारक, भूसामंडी के रहने वाले नीलम केसरवानी ने कहा कि, सोमवार को आवश्यक कार्य से फतेहगंज झउये वाली गली गई थीं। इसी वक़्त एक युवक ने नमस्ते किया एवं बताया कि आपके पुत्र मानस भैया ने भेजा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाख रुपये दिलाने हैं।
खुर्शेदबाग स्थित एक संगठन के आफिस के निकट ले जाकर स्वयं को वहां का कर्मचारी बताया। उन्हें आफिस के बाहर रोक दिया। बताया कि जेवर उतार दीजिए, अन्यथा पैसे वाली जानकर अफसर आपको योजना का फायदा नहीं देंगे। भरोसे में आई नीलम ने चूड़ी, टॉप्स एवं अंगूठी दे दी।
इसके पश्चात युवक आफिस में जेवर रखकर आने की बात बताकर चला गया। बहुत समय पश्चात भी वह नहीं वापस आया तो ठगी की जानकारी हुई।