लखनऊ 02 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश में सिपाहियों के रिक्त पड़े 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी कार्यवाही नव वर्ष में प्रारम्भ होगी। इन पदों पर सीधी भर्ती हेतु डीजीपी मुख्यालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि डीजीपी मुख्यालय ने 35757 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के चुनाव की कार्रवाई भर्ती बोर्ड कर रहा है। कार्यदायी संस्था के चुनाव के पश्चात अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे। जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही को पूर्ण होने में एक से डेढ़माह माह का वक्त लग सकता है।
माह दिसंबर के आखिरी तक आएगा लिपिक संवर्ग में 1329 पदों का रिजल्ट
विश्वकर्मा ने कहा- कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं सतर्कता विभाग में लिपिक संवर्ग के 1329 पदों पर प्रारम्भ हो रही भर्ती की कार्यवाही भी अति शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा, टंकण परीक्षा और आशुलिपि परीक्षा कराई जा चुकी है। इसका रिजल्ट तैयार कराया जा रहा है।माह दिसंबर के आखिरी तक इसका रिजल्ट आ जाएगा।
एवं खेल कोटे से सिपाही के 534 पदों पर सीधी भर्ती भी आने वाले दो से तीन माह में पूर्ण कराये जाने की कोशिश है। इसके लिए 1 अक्तूबर से 5 नवंबर तक आवेदन प्राप्त किये गए थे। इसमें 7000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनके आवेदनों की जाँच की जा रही है। दिसंबर के आखिरी तक जाँच का कार्य पूर्ण होगा और जनवरी के आखिरी तक आखिरी रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।