Lucknow Samachar 24 मार्च 2023: ऊर्जा विभाग में 14 डायरेक्टरों की चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने यह कार्यवाही प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर की है। जिसके पश्चात अब अनेक अफसरों के विरुद्ध भी गाज गिरने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है ।
16 अक्तूबर, 2022 में राज्य विद्युत उत्पादन निगम, उप्र. विधुत निगम, पावर ट्रांसमिशन सहयोगी वितरण कंपनियों में निदेशकों के 14 पदों के लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। सीनियर इंजीनियरों ने इसके लिए इंटरव्यू दिया।
परन्तु मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को नामों की घोषणा से पूर्व ही इंटरव्यू में बुलाए गए इंजीनियरों की शिकायतें प्राप्त हुईं। आखिरी चयन लिस्ट में संम्मिलित अनेक की शिकायतें जांच में सत्य पायी गयीं। चयन प्रक्रिया में भी अनियमितता पायी गयी ।
अफसरों की जिम्मेदारी तय
इस केस में चयन प्रारंभ होने से लेकर इंटरव्यू तक की भूमिका में सम्मिलित अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई है। इस केस में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा से ऊर्जा मंत्री ने जवाब माँगा था।
जिसमे पूछा गया था कि, अभ्यार्थियों में कितने अधिकारी ऐसे हैं, जो चयन समिति के समक्ष हाजिर हुए, एवं जिन्हें इंटरव्यू हेतु नहीं बुलाया गया। इंटरव्यू हेतु नहीं बुलाए गए लोगों के कारणों की जानकारी भी मांगी गयी थी। समस्त प्रकरण की जांच कर इसी प्रकार के अनेक अन्य प्रश्न पूछते हुए दोषी अफसरों के नाम मांगे गए थे। ऊर्जा मंत्री को अब अपर मुख्य सचिव की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।
अधिक योग्यता वाले दावेदारों के नाम गायब
जानकारों ने बताया कि, कुछ दावेदारों के इस पद के आवेदन कैंसिल कर दिए गए। इसका दावेदारों ने कारण पूंछा। परन्तु समय से जवाब चयन समिति की तरफ से नहीं दिया गया।
कुछ दावेदारों ने इस पर अपने स्तर से सूचना एकत्र की। उन्होंने अपने दावे को लेकर प्रपत्र भी दिए, परन्तु उसे अस्वीकार कर दिया गया। इस प्रकार अनेकों ज्यादा योग्यता वाले दावेदारों के नाम इंटरव्यू हेतु तैयार होने वाली लिस्ट में लापता हो गए।
मुख्य सचिव थे चयन समिति के अध्यक्ष
मुख्य सचिव चयन समिति के अध्यक्ष थे। इसके अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव सदस्य सचिव होते हैं। इसी प्रकार 7 सदस्य यूपीपीसीएल, एनटीपीसी समेत थे।
1 thought on “उर्जा विभाग में 14 डायरेक्टरों की चयन प्रक्रिया हुई निरस्त, शिकायत मिलने पर हुई कार्यवाही, अनेक अफसरों पर भी गाज गिरने की सम्भावना।”
Comments are closed.