लखनऊ 25 दिसम्बर 2022: शनिवार दोपहर एक युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण घर के कमरे में रस्सी के द्वारा फांसी लगाकर जिंदगी ख़त्म कर दी। मृतक दुबई में कार्य करता था। करीब एक महीने पूर्व वह अपने घर आया था। गाँव वालों की जानकारी पर आयी पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रहीमाबाद कस्बा का रहने वाला नीरज कनौजिया (26) पुत्र हरिराम कनौजिया घर के कमरे में रस्सी के द्वारा फांसी लगाकर जिदगी ख़त्म कर दिया। गाँव वालों के अनुसार, मृतक बहुत वक़्त से डिप्रेसन में था। शनिवार को भी उसका परिवार वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके पश्चात उसने अपने आप को घर मे स्थित कमरे में बंद कर लिया।
घरेलु विवाद से था दुखी
कमरे का दरवाजा बंद करके रस्सी के द्वारा लटक गया। यह देखकर जब तक घर वाले सीढ़ियों की सहायता से कमरे में पहुचे और उसको फंदे से नीचे उतारा एवं जैसे- तैसे परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर गए। लेकिन तब तक अति विलम्ब हो चूका था। वहीं वारदात के पश्चात काफी तादात में गाँव वाले एकत्रित हो गए।
पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजी लाश
पुलिस को जानकारी मिली, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पिता दुबई में ही हैं। उनको इस वारदात के संबंध में सूचना दे दी गयी है। मृतक के परिवार में उसका छोटा भाई सूरज व दो बहने हैं। जिसमे बड़ी बहन का विवाह हो चुका है।