लखनऊ 25 दिसम्बर 2022: बक्शी के तालाब के सैरपुर थाना क्षेत्र में रविवार प्रातः तीव्र गति के कहर ने रोड दुर्घटना में 3 मित्रों की जान ले ली। वहीं एक को नाजुक हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कार में सवार होकर मित्रगण घुमने निकले थे। सैरपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के निकट एकाएक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी इसी समय कार का दरवाजा न खुल पाने की वजह से वो बाहर नहीं आ सके और उनकी मृत्यु हो गई।
सेवान्रिवृत जज का चालक पुत्र मित्रों के साथ घूमने निकले थे
उपभोक्ता फोरम के सेवान्रिवृत जज के चालक के पुत्र और उनके मित्रों के साथ यह दुर्घटना हुई। नीलामी की सरकारी कार से सेवानिर्व्रित जज के चालक अमरनाथ यादव के पुत्र संदीप यादव मित्र निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और सत्यम पाण्डेय सैरपुर थाना क्षेत्र से निकल रहे थे। उसी समय नरहरपुर गांव में नाले के निकट तीव्र गति कार चालक के नियंत्रण खोने की वजह से अनियंत्रित हो गयी । जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गयी।
कार डूब जाने के कारण नहीं बची जिंदगी
निकटवर्ती लोगों ने कार को नाले में गिरता देख तत्काल भागकर सहायता हेतु पहुंचे। इसी वक़्त किसी ने पुलिस को भी वारदात की जानकारी दे दी। जब कार से सभी को बाहर निकाला गया तब तक 3 लोगों की मृत्यु हो गयी थी वहीं एक की सांसें चल रही थी। जैसे- तैसे उसे निकटवर्ती हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी तबीयत गंभीर बताई है