यूपी के सात जिलों में 10 नए थाने खोले जाएंगे, सबसे ज्यादा में आगरा में तीन थाने खुलेंगे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 11 दिसम्बर 2022: यूपी ने सात जिलों में 10 नए थानों को मंजूरी मिल गयी  इसमें सबसे ज्यादा आगरा पुलिस कमिश्नरेट को तीन नया थाना मिला है। यहां के डौकी थाने को दो भाग में करते हुए बमरौली कटरा नया थाना बनाया गया है। एत्मादुद्दौला से अलग कर ट्रांस यमुना को और अछेनरा थाने को दो हिस्सों में बांटते हुए किरावली नया थाना बनाया गया है।

श्रावस्ती में हरदत्तनगर गिरंट, गाजीपुर में रामपुर मांझा, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अरौल, महाराजगंज जिले में भिठौली और पीलीभीत में आधुनिक थाना करेली के गठन को मंजूरी मिल गयी है। इन थानों के लिए पदों का सृजन बहुत जल्द किया जायेगा।

शासनादेश के अनुसार लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाने के अंतर्गत नया थाना खमरिया खोला गया है। वहीं, खीरी के ही सदर थाने से अलग करते हुए शारदा नगर को नया थाना बनाया गया है।