यूपी लॉ विश्वविधालय : हॉस्टल में बाहर से भोजन मंगाने पर 100 एवं हीटर का उपयोग करने पर 1000 रुपये हर्जाना देना होगा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 4 जनवरी 2023: डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ विश्वविधालय ने हॉस्टल में निवास करने वाले विधार्थियों हेतु अजीबोगरीब फैसला सुनाया गया है। इसके अंतर्गत अगर वे बाहर से भोजन मंगवाते हैं ,तो प्रत्येक बार 100 रुपये हर्जाना वसूला जायेगा। फैसले से संबंधित यूजी छात्रावास के बाहर नोटिस भी चिपकाया गया है। इसकी वजह से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।

सूचना के मुताबिक, विवि के यूजी छात्रावास के प्रोवोस्ट शीघ्र ही परिवर्तित हुए हैं। कार्यभार ग्रहण करने के अतिरिक्त उन्होंने छात्रावास के नियमों की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगवायी है। हॉस्टलों की जाँच कर कड़ाई के निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देश में यह भी बताया गया है कि ,छात्रावास में निवास करने वाले विधार्थी बाहर से  भोजन मंगवाते हैं तो, प्रत्येक बार उन से 100 रुपये हर्जाना वसूला जाएगा।

इसी प्रकार हॉस्टल में एसी व हीटर के उपयोग पर भी 1000 रुपये एवं दूसरी बार पकड़े जाने पर निलंबन की  कार्यवाही की जायेगी। छात्रों ने इसे हिटलर शाही बताया है। उन के अनुसार, विवि प्रशासन को इस बर्फीली ठंडक से सुरक्षा हेतु भी उपाय करना चाहिए। 

इधर,  विश्वविधालय प्रवक्ता डॉ. अपर्णा सिंह के अनुसार. ये फैसले पूर्व के ही हैं, कोई नया नियम नहीं जारी हुआ है। इन फैसलों में भी असमंजस है। अधिकतर छात्र बाहर से भोजन मंगाते हैं एवं उन पर हर्जाना नहीं लगता है। विश्वविधालय प्रशासन की कोशिश है कि छात्र हॉस्टल का भोजन करें।