लखनऊ 7 जनवरी 2023: सरकारी चिकित्सा विधालय, बांदा में प्रवेश के लिए ठगने वाले 2 ठगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, एवं 1 अन्य को ढूंढा जा रहा है। प्रकरण में सैन्यकर्मी ने हुसैनगंज थाने में 8.40 लाख की ठगी का मुकदमा लिखवाया था। पीड़ित ने यह धनराशी पुत्री के प्रवेश हेतु इकट्ठा की थी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से शिकायत के पश्चात कार्यवाही हुई।
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के अनुसार पकड़े गए ठगों में कानपुर में नौबस्ता के संजय गांधीनगर का सौरभ पाल व हमीरपुर सुमेरपुर कैथी के उपेंद्र कुमार उर्फ रजक राहुल है। दोनों के सहयोगी अनिल को ढूंढा जा रहा है।
सेना में कार्यरत पश्चिम बंगाल के बिमान बिहारी डे दिल्ली कैंट क्षेत्र में परिजन के साथ निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि,जुलाई 2022 में नीट की काउंसिलिंग में पुत्री पल्लवी को जगह नहीं मिली।
इस दौरान सौरभ व उपेंद्र ने संपर्क किया एवं 25 लाख में सरकारी विधालय में प्रवेश दिलवाने की बात बताई। इसी समय पंजीकरण एवं कागजात के नाम पर 10 हजार रुपये ऑनलाइन स्थानांतरित करवा लिए।
इसके पश्चात ठगों ने कॉल कर कहा कि, पल्लवी का यूपी के बांदा स्थित सरकारी चिकित्सा विधालय में प्रवेश हो गया है। बांदा में सौरभ ने अनिल नाम के एक युवक से भेंट करवायी। इस समय अनिल को विधालय में नियुक्त चिकित्सक बताया। पीड़ित ने कहा कि अनिल ने सौरभ को एक लिफाफा दिया और पल्लवी के हस्ताक्षर करा कर लाने को कहा। एवं रूपये ठग लिए। जाँच करने पर जानकारी मिली की अनिल बांदा विधालय के लैब में कर्मचारी है। इसके पश्चात पीड़ित ने रूपये वापस मांगे तो सौरभ ने केवल 25 हजार रुपये ही वापस किये थे।