होमगार्ड जाम हटवाने के बजाय यातायात पुलिस बूथ में बैठकर शराब पी रहे थे।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 7 जनवरी 2023: लखनऊ में 5 होमगार्ड यातायात पुलिस बूथ में शराब पीते पकड़े गए। एवं एक होमगार्ड सब इंस्पेक्टर वाली वर्दी पर पहने जाने वाली बेल्ट पहने हुए था। जेसीपी ने पांचों को डांटकर चिकित्सीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए।

 जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया गुरुवार शाम को अटल कन्वेंशन सेंटर के निकट बने यातायात पुलिस बूथ पर सादे कपड़ों में प्राइवेट कार से गयें। वह सीधे बूथ के भीतर चले गये वहां 5 होमगार्ड शराब का सेवन कर रहे थे। जेसीपी को वह पहचान नहीं पाये एवं पूंछा कौन हो? जेसीपी ने डाँटते हुए परिचय दिया तो पांचों होमगार्ड माफी मांगने लगे। जेसीपी ने काफी डाटा और कहा कि जाम हटवाने के बजाय शराब पी रहे हो। इसी दौरान अनेकों राहगीर भी रुक कर यह नजारा देखने लगे।

 जेसीपी ने कहा कि, उन्हें कुछ लोगों ने होमगार्ड की इस हरकत के सम्बन्ध में जानकारी दी थी। यह भी आरोप था कि ये होमगार्ड प्रतिदिन शराब का सेवन करते हैं। उसके पश्चात चेकिंग कर सुविधा शुल्क लेते हैं। जबकि किसी ने शिकायत नहीं की थी।

 कार्यवाही के वक़्त रामनिवास एवं अनूप की ही ड्यूटी इस बूथ पर थी। अभिषेक की डयूटी डालीगंज तिराहे पर थी। वह अपनी ड्यूटी छोड़ कर इस बूथ पर शाम साढ़े चार बजे शराब का सेवन करने आया था। सर्वेश और कोमल की ड्यूटी समाप्त हो चुकी थी। ये लोग प्रतिदिन शराब का सेवन कर चेकिंग करते थे।

जेसीपी पीयूष ने जानकारी दी की, जब उन्होंने एक होमगार्ड की जैकेट का अगला भाग हटाया तो वह सब इंस्पेक्टर वाली वर्दी पर पहने जाने वाली बेल्ट पहने दिखा। पूछने पर कोई उत्तर नहीं दे सका था। जानकारी मिली कि एक होमगार्ड चेकिंग के वक़्त स्वयं को सब इंस्पेक्टर कहकर राहगीरों पर अकड़ दिखाता था। वह कुछ न कुछ कमी  बताकर चालान करने की धमकी देकर वाहन मालिकों से सुविधा शुल्क लेता था। एसीपी आईपी सिंह ने कहा कि, पांचों होमगार्ड का चिकित्सीय परीक्षण हो गया है। जबकि एफआईआर नहीं कराई गई है।