आयुष विधालयों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग आज से, नेशनल होम्योपैथिक चिकित्सा विधालय नोडल सेंटर नियुक्त

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 7 जनवरी 2023: आयुष विधालयों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग की शुरुआत शनिवार से प्रारंभ हो जाएगी। जालसाजी पर अंकुश हेतु इस बार त्रिस्तरीय सत्यापन की व्यवस्था की गई है। काउंसिलिंग की जिम्मेदारी एनआईसी को दी गयी है। लखनऊ के नेशनल होम्योपैथिक चिकित्सा विधालय को नोडल सेंटर नियुक्त किया गया है। 

प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण शनिवार प्रातः10 बजे से प्रारंभ होगा। विधालयों में प्रवेश 24 जनवरी तक किये जा सकेंगे। प्रवेश के पश्चात सीट अपग्रेडेशन 27 जनवरी तक की जाएगी। इससे पूर्व रजिस्ट्रेशन एवं सुरक्षा शुल्क11 जनवरी तक जमा किये जायेंगे। मेरिट सूची 14 जनवरी को निकाली जायगी। सीटों का एलाटमेंट17 जनवरी को किया जायेगा। नोडल सेंटर पर मूल दस्तावेजों का सत्यापन 18 से 21 जनवरी तक,24 जनवरी तक आवंटन पत्र डाउनलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी काउंसिलिंग में सम्मिलित होने हेतु upayushcounseling.upsdc.gov.in पर लॉगिन कर सकेंगे। परेशानी होने पर upayushcounseling2022@gmail.com ईमेल से या फिर हेल्पलाइन नंबर 7376520591 और 7376524687 पर संपर्क किया जा सकता है।

बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं धरोहर राशि 7 से 11 जनवरी तक जमा की जा सकती है। च्वाइस फिलिंग 15 से 16 जनवरी को रात 11.59 बजे तक की जाएगी। सीट एलाटमेंट लिस्ट17 को निकली जाएगी, नोडल सेंटर पर दस्तावेज सत्यापन 18 से 21 तक, आवंटित संस्थान में 24 जनवरी को देर रात तक प्रवेश लिया जा सकता है।

 24 की रात तक अपग्रेडेशन के लिए सहमति पत्र भरा जा सकेगा और 25 को दोपहर तक अपग्रेडेशन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अपग्रेडेशन एलाटमेंट लेटर डाउनलोड करने एवं आवंटित संस्था में प्रवेश लेने की आखिरी तारीख 27 जनवरी को शाम 5 बजे तक है।