यूपी बोर्ड :12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 से,16 से 20 जनवरी तक प्री-बोर्ड पेपर, आदेश जारी।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 7 जनवरी 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी तक होंगी, जबकि10वीं व12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी के बीच होंगी। परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने समस्त जिला विधालय निरीक्षकों को इससे सम्बंधित निर्देश उपलब्ध करा दिए हैं। 

सचिव ने कहा कि,21 से 28 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं करायी जाएँगी। एवं, 29 जनवरी से 5 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में विधार्थी प्रयोगात्मक परीक्षाएं देंगे। 

सीसीटीवी कैमरों की देखरेख में करायी जाने वाली इन परीक्षाओं हेतु शीघ्र परीक्षकों की नियुक्ति होगी। हाईस्कूल का विधालय स्तर पर प्रोजेक्ट के अनुसार परीक्षा के अंक, नैतिक, योग, खेल, शारीरिक शिक्षा में छात्रों के प्राप्तांक 25 जनवरी तक ऑनलाइन पोस्ट होंगे।