लखनऊ 7 जनवरी 2023: रेकी करके बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर पारा पुलिस ने शुक्रवार को 4 सदस्यों के अतिरिक्त 1 सर्राफ को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से कट्टा,10 लाख का चोरी का माल व 1.76 लाख रूपये नगद मिले हैं।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार ,पारा पुलिस एवं डीसीपी पश्चिम के क्राइम दल ने पारा के रहने वाले शिवा चौरसिया, ठाकुरगंज के रहने वाले रावेंद्र गौतम, पारा के सनी रावत और सचिन लोधी और सर्राफ ठाकुरगंज के रहने वाले सौरभ सोनी को हिरासत में लिया है।
जाँच में पारा क्षेत्र में 6 घरों में चोरी की बात स्वीकार की है। एवं मानकनगर की समर विहार कॉलोनी में चोरों ने प्रमोद कुमार के बंद घर से 5 लाख के जेवरात और 65 हजार नगद चोरी कार लिये।
रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी प्रमोद कुमार ने कहा कि 21 दिसंबर को परिवार समेत दिल्ली गए थे। 30 को पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी थी वापस आने पर उन्होंने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने कहा कि, रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। वहीं, पीड़ित के अनुसार, पुलिस ने हीलाहवाली करके बृहस्पतिवार को मुकदमा लिखा।