लखनऊ 7 जनवरी 2023: पीजीआइ थाना क्षेत्र के डलोना ग्राम के रहने वाले सतीश कुमार की पत्नी रूबी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। सतीश के अनुसार, शुक्रवार प्रातः वह अपने बच्चों व पत्नी के साथ संग घर पर थे, उसी वक़्त उनके पालतू कुत्ते ने 27 साल की पत्नी रूबी को काट लिया।
पति ने कहा कि, इसके पूर्व भी कुत्ते ने उनके छोटे बच्चे को काटा था। इससे क्रोधित होकर पत्नी ने कुत्ते की हत्या कर दी। फिर मरे हुए कुत्ते को लेकर घर से कुछ दूर तालाब में फेंकने गई थी। सतीश के अनुसार, बहुत समय तक जब पत्नी घर वापस नहीं आयी तब तालाब कि ओर देखने गया, उसी वक़्त पत्नी की चप्पल तालाब में दिखायी दी। परेशान होकर तत्काल इसकी जानकारी लोगों को दी।
सभी ने तालाब में घुसकर ढूंढा, पर कुछ पता नहीं चला। लगभग1 घंटे पश्चात कुत्ते की लाश फिर रूबी की लाश तालाब के ऊपर सतह पर दिखी। गाँव वालों की सहायता से लाश को बाहर निकाला गया। पीजीआइ इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।