लखनऊ 15 दिसम्बर 2022: ओएलएक्स पर कार का विज्ञापन देकर जालसाज ने विकासनगर के सुशांत वर्मा से 2.56 लाख रुपये ठग लिए। इसके अतिरिक्त वॉशिंग मशीन खरीदने का झांसा देकर महिला के खाते से साइबर ठग ने 1.35 लाख रुपये गायब कर दिए।
विकासनगर के विष्णुपुरी के सुशांत वर्मा ने ओएलएक्स पर कार बिक्री का ऐड देखकर दिए गये नंबर पर कॉल की कॉल रिसीव करने वाले मिथुन सिंह ने कहा कि वह मध्य प्रदेश [ जबलपुर ] में सेना में हवलदार है। कार का सौदा 3.10 लाख में तय हुआ और 05 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी के तौर पर बताए गए खाते में भेज दिए।इसके पश्चात बातों में फसाकर जालसाज ने कई बार में 2.56 लाख रुपये ठग लिए।
मानकनगर की एकता चांदनी ने ओएलएक्स पर वॉशिंग मशीन बेचने हेतु ऐड दिया था। जिसके पश्चात सोमवार की रात एक अजनबी नंबर से कॉल आई। कॉलर ने वॉशिंग मशीन खरीदने की इच्छा व्यक्त की और खाता नंबर दिया। इसके पश्चात आई मोबाइल-पे से पेमेंट की बात कहकर एकता के खाते से 1.35 लाख रुपये गायब कर दिया।