लखनऊ 15 दिसम्बर 2022: विदेशी निवेशकों को यूपी माडल पसंद आ रहा है। टीम योगी को अनेक देशों में प्राप्त हो रहे निवेश प्रस्तावों की बदती संख्या इसका दावा करते हैं। बुधवार को भी बेल्जियम, यूएई, कनाडा और अमेरिका में हुए रोड शो के समय विदेशी निवेशकों ने लाजिस्टिक एंड कार्गों, कृषि, पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर, सौर ऊर्जा सहित अनेक क्षेत्रों में निवेश की इच्छा व्यक्त की। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 20 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए एवं स्वीडन के निवेशकों ने चार हजार करोड़ के प्रत्यक्ष निवेश की इच्छा व्यक्त की।
जापान यूपी में स्थापित करेगा टेक्सटाइल मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
जापान इंडिया इंडस्ट्री प्रमोशन एसोसिएशन ने यमुना एक्सप्रेसवे पर 2500 करोड़ की कीमत से टेक्सटाइल मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने हेतु एमओयू साइन किया। फरवरी में लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु मुख्यमंत्री ने 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मंत्रियों की टीम अधिकारियों के साथ विभिन्न देशों में रोड शो कर रही है।
यूपी में 27 हजार नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के अगुवाई में गए प्रतिनिधिमंडल को 20340 करोड़ रुपये के 25 लेटर आफ इंटेंट मिले। इस निवेश के द्वारा प्रदेश में 27 हजार नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतिनिधिमंडल की डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों से भी भेंट हुई। डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों ने यूपी के दादरी में लाजिस्टिक और कार्गो के क्षेत्र में ज्वाइंट वेंचर पर इच्छा व्यक्त की। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कानपुर के निकट हाईवे और रेलवे कनेक्टिविटी वाली भूमि की भी आवश्यकता शेयर की, जिससे वहां बड़ा लाजिस्टिक प्लांट बनाया जा सके। ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत दो हजार एकड़ जमींन की जरुरत होगी।
सोनभद्र में स्थापित होगा 3000 मेगावाट का स्टोरेज प्रोजेक्ट
इस मौके पर ग्रीनको ग्रुप के साथ एमओयू पर साइन भी किए गए। यह ग्रुप यूपी के सोनभद्र में 3000 मेगावाट का स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाएगा। अबू धाबी प्रवास के समय मंत्री राकेश सचान ने भारतीय दूतावास अधिकारी डा. संजय सुधीर की उपस्थिति में संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार मंत्री अहमद बिन अली अल थानी से भेंट कर उत्तर प्रदेश में निवेश की उम्मीदों पर वार्ता की। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने लुलु इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली सहित अन्य उधमियों से भेंट कर उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बुलाया था। लुलु ग्रुप ने नोएडा, गोरखपुर और वाराणसी में निवेश की इच्छा व्यक्त की थी।
स्वीडन की कंपनियां करेंगी 4000 करोड़ का निवेश
ओधोगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता” नंदी” ने बुधवार को स्वीडन में निवेशकों के साथ मीटिंग की। स्वीडन और उत्तर प्रदेश के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने एवं सहयोग के मार्ग तलाशने हेतु मंत्री नंदी ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के साथ स्टाकहोम में भारतीय दूतावास का दौरा भी किया और आइकिया प्रबंधन के प्रतिनिधियों से भी भेंट की। आइकिया ने यूपी में रिटेल स्टोर और लक्जरी माल खोलने के लिए 4000 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा व्यक्त की है। आइकिया के ग्लोबल एक्सपेंशन हेड जान क्रिस्टेंसन ने स्टाकहोम के गैलेरियन स्टोर में प्रतिनिधिमंडल से भेंट की एवं उत्तर प्रदेश के लिए अपनी योजनाओं को शेयर किया। प्रतिनिधिमंडल ने आइवीएल-स्वीडिश पर्यावरण अनुसंधान संस्थान का भी दौरा किया।
कनाडा से निवेश के प्राप्त हुए अनेक प्रस्ताव
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के आगुवाई में प्रतिनिधिमंडल कनाडा के निवेशकों से भेंट किया। कनाडा के मांट्रियल शहर में जेएमक्यू ग्लोबल के चीफ मेंटर व को-फाउंडर हिलमी कुरैशी के साथ राउंड टेबल मीटिंग पर निवेश संभावनाओं और योजनाओं पर वार्ता भी हुई।हिलमी कुरैशी ने हेल्थ टेक्नोलाजी पर निवेश की इच्छा व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी के साथ हेल्थ, एआई, आइटी जैसे क्षेत्रों में योगदान की उम्मीदों पर भी वार्ता की। वार्ता के दौरान यूपी और कनाडा, इंडिया ग्लोबल फोरम के बीच जीआइएस 2023 के प्रचार से सम्बंधित एक एमओयू भी हुआ। इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के साथ भी एमओयू हुआ।
कृषि के क्षेत्र में निवेश पर अमेरिकन कंपनियों से वार्ता
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की अध्यक्षता वाला प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका के न्यूयार्क में विंगस्योर के फाउंडर और सीईओ अवि बसु से भेंट की। भेंट के समय कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर खुल कर बातचीत हुई। डेल्टा एनर्जी एंड कम्युनिकेशन के सीएफओ जान हेंड्रिक और आइ क्रिएट के फाउंडर पराग अमीन से भी प्रतिनिधिमंडल की भेंट हुई। इस अवसर पर न्यूयार्क में भारत के काउंसलेट जनरल रणधीर जायसवाल ने प्रतिनिधिमंडल को अमेरिका में निर्मित परफ्यूम गिफ्ट किया जिसमें यूपी के ओडीओपी उत्पाद कन्नौज के अतर से निर्मित सार को प्रयोग किया गया है।