लखनऊ 15 दिसम्बर 2022: लखनऊ में मोहनलालगंज के खुजौली मे मोहनलालगंज- गोशाईगंज रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर डीसीएम खड़ा करके उसके निकट खाना बनाते समय डीसीएम मे आग लग गई और तेज आवाज के साथ डीसीएम के टायर फटने लगे। पेट्रोल पंप पर हुवे इस हादसे से भगदड़ मच गयी। घटनास्थल पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग को नियंत्रित किया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी। हादसे के पश्चात डीसीएम चालक व खलासी भाग गये।
पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात खुजौली गांव के निकट स्थित प्रह्लाद फिलिंग स्टेशन पर ब्रेड व ग्लू जैसी चीजों से भरी डीसीएम को खड़ा करके उसके निकट चालक व खलासी छोटे घरेलू गैस सिलेंडर से खाना बना रहे थे। उसी वक़्त एकाएक डीसीएम में आग लग गई। डीसीएम में आग लगी देख पंप के कर्मचारियों ने पंप पर रखे अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, परन्तु अचानक पूरा डीसीएम आग की लपेट मे आ गया और डीसीएम के टायर तेज आवाज के साथ फटने लगे।
वैसे गनीमत रही कि घरेलू गैस सिलेंडर मे आग नही लगी, पेट्रोल पंप पर आग लगने की जानकारी मिलते ही भगदड़ मच गयी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व अग्निसमन विभाग को दी। घटना स्थल पहुंची पुलिस ने मोहनलालगंज- गोशाईगंज पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया, घटना स्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को नियंत्रित किया, जिससे आग पेट्रोल पंप को अपने लपेटे मे नहीं ले सकी और बड़ी दुर्घटना टल गयी। इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के अनुसार, घटना के पश्चात डीसीएम के चालक व खलासी भाग गये, डीसीएम के पंजीकरण संख्या के आधार पर गाड़ी मालिक का पता किया जाएगा।