सीतापुर: एक ही कॉलेज में 7 दिन के भीतर 3 छात्राओं ने की आत्महत्या

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 24 दिसम्बर 2022: राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह (आरबीएसबीएस) इंटर कॉलेज की 3 छात्राओं ने 7 दिन (12 से 18 दिसंबर) के भीतरआत्महत्या की है। इसके पीछे कोई साफ वजह अभी तक प्रकाश में नही आयी है। लेकिन इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 2 किशोरियां 12वीं एवं 1 11वीं की छात्रा थी।

तीनों छात्राएं पढ़ने में अच्छी थीं और क्लास में हाजिरी भी 85% से अधिक थी। जहरीला पदार्थ खाकर, नदी में छलांग लगाकर और फांसी लगाकर मरने वाली तीनों छात्राओं के परिवार वाले सदमे में हैं। कॉलेज प्रशासन भी परेशान है कि वास्तव में ऐसा क्यों हुआ। ख़ुदकुशी को बीते दिनों एक छात्र द्वारा शिक्षिका से बत्तमीजी के पश्चात हुए झगडे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कमलापुर के इस कॉलेज में 3600 विधार्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें करीब 1300 छात्राएं हैं।

तीनों छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना दाह संस्कार कर दिया। इनमें से एक के पिता  ने बताया कि आत्महत्या से कुछ दिन पूर्व छात्रा के स्वभाव में परिवर्तन देखा गया था। वह चिड़चिड़ी रहने लगी थी। दूसरी के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है, जो कॉलेज में सब उचित नही होने की तरफ इशारा करते हैं।

आरबीएसबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साकिब जमाल अंसारी के अनुसार, शिक्षिका से झगडे वाले  विधार्थी को निकाल दिया गया है। छात्राओं की ख़ुदकुशी के पश्चात 2 बार बच्चों की काउंसिलिंग भी हुई। स्मार्टफोन व सोशल मीडिया के अनोखे संसार में बच्चे कभी कभार भटक जाते हैं। अभिभावक भी अपना दायित्व जानें। बच्चों की निगरानी करें।