लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: सिटी बसों के लिए शहर में 300 सौ स्टॉपेज बनाए जाएंगे। नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से इसके संबंध में सर्वे पूर्ण हो गया है। आने वाले 3 से 4 माह में इन स्टॉपेज को तैयार कर लिया जायेगा। इस समय लखनऊ में लगभग 32 हजार यात्री प्रतिदिन बसों से सफ़र करते हैं। इलेक्ट्रिक बसों में भी यात्रियों की तादात में वृद्धि हुई है।
नव वर्ष में 125 से ज्यादा नई इलेक्ट्रिक बसें भी प्राप्त होने वाली हैं। वृद्धि करती सीमाओं के साथ मार्गों का भी विकास किया जा रहा है। नगरीय परिवहन निदेशालय एवं नगर निगम ने मिलकर स्टॉपेज हेतु सर्वे किया, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार 300 बस स्टॉपेज बनेंगे।