लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: साइबर जालसाजों ने एडीजी स्तर के अफसर, महिला बैंककर्मी सहित 4 को निवाला बनाया। चारों के खाते से 2.21 लाख रुपये गायब कर दिए। पीड़ितों ने विभूतिखंड, गोमतीनगर, चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
विभूतिखंड के पुलिस एन्क्लेव में निवास करने वाले एडीजी ने कहा कि, 25 दिसंबर की रात आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेल टिकट रदद होने पर इंटरनेट से ढूंड कर 2 मोबाइल नंबर प्राप्त किये।
इन नंबर पर कॉल की तो रिसीव करने वाले ने स्वयं को आईआरसीटीसी का कर्मचारी कहा। उसने पीएनआर नंबर मैसेज करने को कहा।इसके पश्चात क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराया और एसबीआई क्रेेडिट कार्ड का नंबर प्राप्त किया। इसके पश्चात खाते से 14999 रुपये गायब कर दिए, एवं 2 बार में 65 हजार रूपये गायब करने का प्रयास किया।
गोसाईंगंज के बैंक ऑफ इंडिया की कर्मचारी नेहा सोनी के खाते से जालसाजों ने 81240 रुपये गायब कर दिए। विनीतखंड की रहने वाली नेहा के अनुसार, 19 दिसंबर को तान्या शर्मा नामक युवती की कॉल आई थी। नेहा का कहना है कि, उन्होंने खाता से जुडी कोई भी गुप्त सूचना नहीं बतायी थी, उसके पश्चात भी रुपया गायब हो गया। पीड़िता ने साइबर सेल, आईसीआईसीआई बैंक में शिकायत करने के पश्चात गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
चौक के राजाबाजार स्थित रस्तोगी टोला क्षेत्र में सचिन रस्तोगी के एसबीआई के खाते से जालसाजों ने 19998 रुपये गायब कर दिए। जालसाजों ने कॉल किया तो पुत्र ने रिसीव किया। इसके पश्चात 2 बार ओटीपी पूछकर रुपया गायब कर दिया। इसी प्रकार विकासखंड की रहने वाली कविता सिंह के खाते से जालसाजों ने 2 बार में यूपीआई के द्वारा 40 हजार रुपये गायब कर दिए। आरोप है कि उन्होंने किसी को न तो ओटीपी की जानकारी दी एवं न तो कोई गुप्त सूचना बतायी।