लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: पारा क्षेत्र में बुधवार सायंकाल 54 वर्षीय प्रापर्टी डीलर श्रवण कुमार ने आम के बगीचे में फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। काफी रात तक घर न आने पर परिवार वालों ने ढूँढना शुरु किया तो लाश बगीचे में लटकती हुई मिली। मृतक की पत्नी ने 12 व्यक्तियों पर आत्महत्या हेतु उकसाने का केस दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार, दुबग्गा के फरीदीपुर की रहने वाली सविता ने कहा कि, प्रापर्टी डीलर श्रवण कुमार बुधवार दिन में मोटर साईकिल से सरोसा स्थित जमीन के संबंध में कुछ व्यक्तियों से मिलने की बात बताकर घर से गये थे, काफी रात तक घर वापस न आने पर ढूढना शुरु किया तो सरोसा भरोसा स्थित बगीचे में आम के पेड़ से रस्सी के फंदे द्वारा श्रवण की लाश लटकी हुई थी।
इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के अनुसार सविता की तहरीर पर सरोसा भरोसा के रहने वाले शिवनाथ, राजेश, राजेन्द्र, छोटू, अनुप उर्फ देवा, अजय, उमेश, अतुल, रज्जन और जंगली व काकोरी के डिघिया के रहने वाले रामु और रामस्वरूप पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।