लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: आशियाना क्षेत्र में गैर क़ानूनी रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था। यह बार एस.आर.एम होटल रतन खंड में चोरी चुपके से चलाया जा रहा था। आशियाना पुलिस को गस्त के दौरान हुक्का बार की जानकारी मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा डालकर वहाँ हुक्का बार संचालित पाया।
पुलिस ने प्रतिबंधित हुक्का बार संचालित करने के आरोप में अम्मार आब्दी पुत्र अली अम्मार आब्दी निवासी-नरजिस अपार्टमेंट अली कालोनी एवं रोहित कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी-वक्खाबुजुर्ग को को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 8 हुक्का सेट,फ्लेवर एवं अन्य प्रतिबंधित उपकरणों को जब्त कर लिया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना- आशियाना के उ. नि सुदर्शन सिंह, हे.का. दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं का.ज्ञान सिंह आदि शामिल थे ।