लखनऊ 30 दिसम्बर 2022: राजधानी में सीबीएसई के 10 एवं 12 वीं के 100 से ज्यादा स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। दोनों में लगभग 40 हजार छात्र व छात्राएं रजिस्टर्ड हैं। सीबीएसई की क्षेत्रीय जोनल सचिव व वरदान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल रिचा खन्ना ने कहा कि, वर्ष 2022 में दोनों क्लासों में लगभग 18-18 हजार छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे।
स्कूलों को परीक्षा कार्यक्रम व प्रैक्टिकल से संबंधित कोई सूचना व परेशानी होने पर स्कूलों के प्रबंधक क्षेत्रीय समन्वयक जावेद आलम व अन्य सदस्यों व क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।