Nursing College: अब यूपी में खोले जायेंगे 45 नए नर्सिंग कालेज, नहीं जाना पड़ेगा प्रदेश के बाहर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

यूपी में 45 नए Nursing College भवनों का निर्माण किया जायेगा। 11 नर्सिंग कालेज का निर्माण पहले चरण में किया जायेगा, जबकि अन्य अगले चरण में तैयार किये जायेंगे। इसमें केंद्र सरकार की सहायता से 27 कालेज तैयार किये जायेंगे, इन सभी का स्वरुप एक ही तरह का होगा।

प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने की यूपी सरकार की योजना के बाद अब हर जिले में नर्सिंग कालेज खोलने की तैयारी है। इसके अंतर्गत बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई यूपी के 22 मेडिकल कालेजों में शुरू हो गयी है। अभी मेडिकल कालेज के भवनों में बीएससी नर्सिंग की पढाई कराई जा रही है। अब अलग से नर्सिंग कालेजों के लिए भवन तैयार किया जायेगा। इसमें लैब, हड़ताल, एकेडमिक ब्लॉक समेत समस्त सुविधायें उपलब्ध होंगी।

पहले चरण में राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं, आजमगढ़, जालौन, सहारनपुर, बाँदा, अम्बेडकरनगर और 5 स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में नर्सिंग कालेज बनाने का कार्य प्रारम्भ होगा। बीएससी नर्सिंग के छात्रों की शिक्षा पर विचार करते हुए इन कालेजों में एकेडमिक ब्लॉक की कार्ययोजना बनाई गयी है। भविष्य में यदि छात्रों की तादात 100 होती है, या एमएससी कोर्स की शुआत की जाती है तो अलग से 1 मंजिल बढ़ाया जायेगा।

भवन का निर्माण भूतल के अतिरिक्त 3 मंजिल का होगा। भवन में लिफ्ट का भी प्रावधान किया गया है। भवन भूकंप रोधी होने के अलावां दिव्यांगों के लिए रैंप, शौचालय, अग्निशमन आदि आवश्यक है। ज्युपैगो के विशेषज्ञों एवं आईएनसी के मानकों के अनुरूप एकेडमिक भवन के मानकीकरण के लिए डिजाइन तैयार की गयी है। कुल 4899.97 वर्ग मीटर में बनने वाले इस कालेज की अनुमानित लगत 2313 .07 लाख प्रस्तावित है।

सभी Nursing College का स्वरुप होगा एक जैसा

प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आलोक कुमार ने बताया कि, सभी नर्सिंग कालेजों का भवन एक सामान होगा। इन भवनों के स्वरूप की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। इन भवनों में क्लास रूम, लैब समेत समस्त सुविधाएँ नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उपलब्ध होंगी। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। केंद्र सरकार से 27 कालेजों की तैयार करने में सहायता ली जाएगी।