सिटी बसों के एमएसटी की दरों में हो सकती है 450/- रूपये की कमी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 15 अक्टूबर 2023:लखनऊ में जो लोग सिटी बसों में मंथली सीजन टिकट (MST) बनाकर यात्रा करते हैं, उनके लिए एक काफी अच्छी खबर खबर है। एमएसटी की दरों में कमी लाने हेतु सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को अक्टूबर में आयोजित होने वाली बोर्ड मीटिंग में पेश किया जाएगा। इस प्रस्ताव को पेश किये जाने के पश्चात नई दरों में सफर करने वालों को 450/- तक की रूपये की बचत होगी।

आपको बता दें कि, रोजाना 40 से 45 हजार लोग सिटी ट्रांसपोर्ट की 140 ई व 128 सीएनजी बसों में यात्रा करते हैं। सिटी बसों की एमएसटी अवध एवं चारबाग बस डिपो से बनाई जाती है। इन काउंटरों से रोजाना लगभग 10 से 15 एमएसटी बनती है। विगत 8 सितम्बर को हुई मीटिंग में मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने सिटी बसों में यात्रियों की तादात बढ़ाने के लिए एमएसटी को सस्ता करने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आर के त्रिपाठी ने बताया कि, मंडलायुक्त के निर्देश पर प्रस्ताव बनाया गया है। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर किये जाने के पश्चात नयी दरें लागू कर दी जाएंगी।

अब 24 दिन के बजाय लिया जाएगा 28 दिन का किराया

सिटी ट्रांसपोर्ट के अफसरों के अनुसार, सिटी ट्रांपोर्ट जो एमएसटी बनाता है, उसमें 24 दिन (48 ट्रिप) का किराया वसूल किया जाता है। जबकि रोडवेज 18 दिन (36 ट्रिप) के लिए एमएसटी बनाता है। इस देखते हुए अब जो प्रस्ताव सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन द्वारा बनाया गया है, उसमें सिटी बसों एवं रोडवेज बसों के दिनों की संख्या एक समान कर दी जायेगी।

जानिये कितनी मिल सकती है छूट, एमएसटी की फ़ीस में कमी किये जाने पर

एमएसटी की दरों में कमी किये जाने पर मिलने वाली छूट इस प्रकार है।

क्रम सं. स्थान वर्तमान किराया छूट के बाद किराया
1 चारबाग से पीजीआई 1,558/- रूपये 1,168/-रूपये
2 चारबाग से दुबग्गा 1,798/- रूपये 1,348/- रूपये
3 दुबग्गा से इंजीनियरिंग कालेज 1,798/- रूपये 1,348/- रूपये
4 चारबाग से बीबीडी 2,032/- रूपये 15,24/- रूपये
(नोट- सिटी बसों में एमएसटी के लिए छूट की गणना 24 दिन के स्थान पर 18 दिन के किराए के आधार पर की गयी है। वैसे ये आकड़े ऑफिशियल नहीं है।)

ई-बसों में भी मिलेगी छूट, बनेगी एमएसटी

सिटी बसों में ट्रांसपोर्ट प्रशासन की तरफ से एमएसटी बनाई जाती है। पर अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब ई-बसों में भी एमएसटी बनाई जायेगी। इससे रोजाना सफर करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। और यही नहीं, एमएसटी बसों की आय में भी वृद्धि होगी।

तैयार किया गया प्रस्ताव

इस संबंध में तैयार किये गए प्रस्ताव इस प्रकार हैं।

  • यात्रियों को एमएसटी बनवाने से 450/- रूपये की हर माह बचत होगी।
  • चारबाग एवं अवध बस स्टेशन से 10 से 15 एमएसटी प्रतिदिन बनती है।
  • 15 से 20 हजार सीएनजी एवं ई-बसों में प्रतिदिन लगभग 30 हजार यात्री सफर करते हैं।
  • अब तक एमएसटी 24 दिन के टिकट राशि पर बनती थी। अब 18 दिन के टिकट राशि पर बनेगी।

इस संबंध में सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आर के त्रिपाठी ने बताया कि, मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब की तरफ से सिटी बसों में यात्रियों की तादात में वृद्धि करने के लिए एमएसटी की दरों में छूट के निर्देश दिए गए थे। जिसे बोर्ड की मीटिंग में पेश किया जाएगा। स्वीकृति मिलने के पश्चात एमएसटी की दरों में कमी की जायेगी।