सीएम योगी की घोषणा: यूपी में तैयार होने वाली वेब सीरीज़ पर दी जाएगी 50% छुट।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 6 जनवरी 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से भेंट की। इस मीटिंग में फिल्म इंडस्ट्री से सम्बंधित अनेक मशहूर लोग उपस्थित थे। इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि ,उत्तर प्रदेश में तैयार होने वाली वेब सीरीज़ पर 50% तक की छुट एवं वेब फिल्मों के खर्चे पर 25% तक की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, हम स्टूडियो और लैब हेतु  25% तक की छुट उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में कार्य करेंगे।

योगी ने बताया कि, हम एयर कनेक्टविटी पर कार्य कर रहे हैं, हमने काफी हवाईअड्डे संचालित किए हैं। उन्होंने  बताया, आजमगढ़ के नाम पर पहले कमरे नहीं दिए जाते थे। आज हमने हवाई अड्डा बनवाया है। सीएम योगी ने  बताया, आज आजमगढ़ के लोगों को कोई शक की निगाहों से नहीं देखता है। सीएम योगी ने सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के सम्बन्ध में बताया कि,आजमगढ़ की जनता ने एक गायक को सांसद बनाकर भेजा है, हम वहां पर एक संगीत महाविधालय तैयार करने जा रहे हैं। योगी ने कहा कि एशिया के सबसे विशाल निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की फिल्म सिटी से दूरी केवल 10 मिनट की होगी।

इस मीटिंग में बोनी कपूर, मधुर भंडारकर, राजकुमार संतोषी, ओम राउत, मनोज मुंतशिर, सुनील शेट्टी, सुभाष घई, मनोज जोशी, रवि किशन, कैलास खेर, सोनू निगम, अनिल शर्मा, जैकी श्रॉफ, जैकी भगनानी, राजपाल यादव, मनमोहन शेट्टी  एवं राहुल मित्रा जैसी मशहूर हस्तियाँ शामिल हुईं।

मीटिंग के पश्चात बोनी कपूर ने बताया, मेरी फिल्म का डायलॉग है कि, “मैंने एक बार जो कमिटमेंट कर दी फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता” उसी प्रकार मा.योगी जी ने सोंच लिया तो वो करके रहेंगे। वहीं मधुर भंडारकर ने  बताया, “उन्होंने छुट की बात की जो कि अच्छा है। इससे नए फिल्म निर्माताओं को मदद मिलेगी । 

जिससे वे नई तरह की फिल्म बना सकें। भंडारकर ने बताया, उन्होंने सिंगल विंडो क्लीयरेंस,ओटीटी, फिल्म को  छुट देने की बात कही, जो एक बड़ी शुरुवात है। हमने जो सुझाव दिए उन्होंने वे लिखे हैं। 

देखने लायक है कि, लखनऊ में 10-12 फरवरी तक होने वाले 3 दिन के ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ के समय उधोगपतियों और उधमियों को उत्तरी राज्य के सफ़र हेतु आमंत्रित करने के लिए मुंबई में हैं। योगी ने इसे लेकर गुरुवार को एक रोड शो भी निकाला।